फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस के अनुरोध पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एक अभियुक्त को 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। आरोपी जिला बदर पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज थे। पुलिस ने जिलाबदर अभियुक्त को जिले की सीमा से बाहर जनपद आगरा की सीमा में छोड़ दिया। पुलिस ने जिलाबदर को सख्त चेतावनी दी कि शर्तों का उल्लंघन करने व 6 माह जिलाबदर के दौरान जनपद फिरोजाबाद में पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला बदर अभियुक्त का नाम सद्दाम पुत्र यूनुस निवासी गढसान थाना नसीरपुर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...