भदोही, जून 4 -- भदोही, संवाददाता। अपराधियों के खिलाफ इन दिनों पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुंडा एक्ट के तहत हुए जिला बदर के आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त धनंजय यादव निवासी लालानगर के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया। प्रभारी निरीक्षण गोपीगंज ने बताया कि शैलेष कुमार जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। आरोपित को छह माह के अंदर जिले में पाए जाने पर गिरफ्तार करके जेल रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...