गौरीगंज, अगस्त 11 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने जिला बदर किए गए अपराधी देवेंद्र कौशल उर्फ राजन को आम घाट पुल के करीब गोलीदास बाबा की कुटी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पूरबगांव निवासी राजन पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। बीते 29 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उसे छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। लेकिन उसके क्षेत्र में रहने की सूचना मिल रही थी। जिस पर रविवार की रात मुखबिर से मिली सूचना पर एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अभियुक्त को गोलीदास बाबा की कुटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...