लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला फुटबॉल लीग जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि लीग रविंदर पाल सिंह (हॉकी ओलंपियन, गोल्ड मेडलिस्ट) और पूर्व फुटबॉल प्रशिक्षक सतवंत सिंह के नाम से खेली जायेगी। पिछले वर्ष हुई इस लीग में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब विजेता और सहारा स्टेट फुटबॉल क्लब उपविजेता थे। लीग की शुरुआत 10 जुलाई से चौक स्टेडियम पर होगी। जो भी संस्था, क्लब या विभाग इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह 25 मई तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। फुटबॉल लीग में लखनऊ की प्रतिष्ठित टीमें टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब, उत्तर प्रदेश पुलिस, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, मिलनी क्लब, न्यू ब्वायज, फूटीफाई एकेडमी, युवा क्लब, लखनऊ फाल्कन फुटबॉल क्लब, इकाना, एलडीए क्लब की टीमें हिस्सा ...