रांची, जुलाई 20 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग 2025-26 का समापन 22 जुलाई को किया जाएगा। समापन के अवसर पर फाइनल मुकाबला एमएससी खूंटी और बंगाली दादा के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर तीन बजे स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष की फुटबॉल लीग में कुल 15 टीमों ने भाग लिया था। लीग मुकाबलों के बाद एमएससी खूंटी और बंगाली दादा की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। आयोजन समिति ने दर्शकों से आग्रह किया है कि वे समय पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...