गया, दिसम्बर 14 -- जिला फुटबॉल टूर्नामेंट 30 दिसंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में 23 टीम शामिल होंगी। इन सभी टीमों के बीच करीब 73 मैच खेले जाएंगे। गया जी के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले जिला फुटबॉल टूर्नामेंट फरवरी महीने तक चलेगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर रविवार को जिला फुटबॉल संघ की विशेष बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की टीम भी टूर्नामेंट में भाग लेंगी। फुटबॉल खेल प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर यह टूर्नामेंट हो रहा है। गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 23 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें जूनियर और सीनियर मिलाकर चार ग्रुप बनाए गए हैं। बैठक में मौजूद मसूद अख्तर, प्रेमचंद गुप्ता, नियाजउद्दीन, मो शमी अहमद, राजू प...