आरा, दिसम्बर 15 -- आरा, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के पिरौटा खेल मैदान में खेले जा रहे जिला फुटबॉल लीग 2025-26 के लीग मैच के दूसरे दिन का पहला मैच दक्षिण एकौना फुटबॉल क्लब बनाम महेंद्र नारायण फुटबॉल क्लब पिरौटा के बीच खेला गया। उद्घाटन प्लस टू उच्च विद्यालय पिरौटा के प्रधानाचार्य मो. ताजुद्दीन ने किया। मैच के शुरुआती क्षण सातवें मिनट में दक्षिण एकौना टीम के जर्सी नंबर छह के खिलाड़ी सुनील कुमार ने पिरौटा टीम के रक्षापंक्ति को भेदते हुए सातवें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया। इस तरह टीम ने मैच में 1-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के तुरंत बाद शुरुआती क्षण में दक्षिणी एकौना टीम के लिए दूसरा गोल जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी जितेंद्र कुमार ने अपनी टीम को मैच में दो गोल से आगे कर दिया। इस तरह दक्षिणी एकौना ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच आदर्श फुटबॉल ...