लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला फुटबाल संघ लोहरदगा के तत्वावधान में ए डिविजन लोहरदगा जिला फुटबाल लीग दस जुलाई से शुरू होगा। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को फुटबाल एसोसिएशन की बैठक फुलदेव उरांव की अध्यक्षता में हुई। प्रतियोगिता के मैच सीएम स्कूल आफ एक्सेलेंस नदिया हिंदू के मिनी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भाग लेने वाली टीमों को दिनांक तीस जून से पांच जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा। फुटबाल संघ के सचिव सैयद जाहिद अहमद के मोबाईल नंबर 9471301777, अनिल मुण्डा किस्को 9608121940, तबारक अंसारी सेन्हा 9304768894, एवं सदीप उरांव नदिया होस्टल 9608690644 से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। बैठक में अभिनव सिद्धार्थ, साजिद अहमद, मनोज भगत, संजय भगत, वीरेंद्र यादव, तबारक अंसारी, नुसरत अंसारी, संदीप उरांव, आरिफ खान, अनिल मुंडा, कुलदीप उ...