सीवान, दिसम्बर 21 -- सीवान, हिप्र। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यह बैठक संघ भवन महेन्द्र प्रसाद शाही शिक्षक सेवा सदन, निराला नगर में आयोजित होगी। बैठक के दौरान आकाश तालिका 2026 विद्यालयों के लिए सभी प्रतिनिधियों को वितरित की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। संघ की ओर से सभी प्रतिनिधियों को समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है और किसी भी परिस्थिति में अनुपस्थित न रहने की अपील की गई है। यह जानकारी संघ के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...