धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद। केंदुआडीह में गैस रिसाव पर जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित की है। जांच टीम का नेतृत्व अपर समाहर्ता विनोद कुमार करेंगे। टीम में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक श्रमायुक्त, जिला अपदा प्रबंधन विभाग के संजय कुमार झा, प्रशांत कुमार झा शामिल हैं। जांच टीम स्थानीय लोगों से मिलेगी। बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस से भी घटना के संबंध में जानकारी लेकर डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...