बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- जिला प्रशासन ने जारी किया आपातकालीन नंबर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला में गुरुवार की संध्या साढ़े चार बजे आयी आंधी पानी ने कहर बरपाया है। इसमें काफी जान माल की क्षति हुई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आपातकालीन नंबर जारी किया है। प्राकृतिक आपदा में हुई किसी प्रकार की जान -माल की क्षति की सूचना आपातकालीन नंबर 8789858336 या 6112233168 पर भेजी जा सकती है। डीएम शशांक शुभंकर ने जिलेवासियों से इस विपदा की घड़ी में लोगों से धैर्य व साहस से रहने की अपील की है। साथ ही मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...