कटिहार, जुलाई 21 -- समेली, एक संवाददाता आगामी 26 जुलाई को समेली प्रखंड परिसर में अनूप लाल मंडल साहित्य रत्न की प्रतिमा का अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, आरक्षी अधीक्षक शिखर चौधरी, डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार आदि समेली प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड निर्माण स्थल भी पहुंचे देखा और जायजा लिया। इस संदर्भ में समेली बीडीओ सत्येंद्र सिंह ,अंचल पदाधिकारी प्रिय रंजन कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर बरारी विधायक विजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, श्रीकांत मंडल, मनोज कुमार मंडल, संजय कुमार सुमन आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...