चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- चाईबासा, संवाददाता। बाल अधिकार सुरक्षा मंच की एक बैठक बुधवार को सदर प्रखंड के तमाड़बंध पंचायत भवन सभागार में हरिन तामसोय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा बीते वर्ष दसवीं की रिजल्ट को लेकर कोई सबक नहीं लेने पर रोष जताया। साथ ही जिले के शिक्षा व्यवस्था पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। इसमें बीते वर्ष पश्चिमी सिंहभूम जिला का रिजल्ट 24वां स्थाना पर होने पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही जिला के डीएमएफटी फंड के माध्यम से उच्च विद्यालयों के लिए 300 शिक्षकों की घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था पर अब तक शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचा है। इससे मैट्रिक और इंटर देने वाले बच्चों के भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है। अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बमुश्किल से 80 दिन रह गए हैं पर विद्यालयों...