जहानाबाद, सितम्बर 6 -- किंजर, एक संवाददाता। एक ओर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे ताम-झाम से पटना जिले के पुनपुन नदी हाल्ट के पास पितृपक्ष में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम किया गया है। लेकिन ठीक इसके विपरीत अरवल जिले के किंजर पुनपुन नदी घाट के पास लगने वाले 15 दिवसीय पितृपक्ष मेले के पहले दिन शनिवार को न तो जिला प्रशासन और न हीं प्रखंड की ओर से कोई बड़ा या छोटा पदाधिकारी द्वारा सुधी लेने की भी कोशिश नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे प्रान्त से आने वाली संभ्रांत घरों की महिलाएं शौचालय के लिए सरकारी अस्पताल के साथ-साथ खेत खलिहानों का उपयोग कर रही थीं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुए ग्रामीण गोताखोर को करपी अंचल द्वारा तैनात किया गया था। लेकिन इस वर्ष प्रशासन न तो ग्राम...