खगडि़या, मई 17 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी आगामी 22 मई को खगड़िया आएंगे। वे कलेक्ट्रेट में उस दिन जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेंगे।इसको लेकर जिला विकास पदाधिकारी सह डीटीओ विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भाग लेने पत्र निर्गत किए गए हैं। पत्र के माध्यम से सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आगामी 22 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से महिला संवाद, डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, आपका शहर आपकी बात एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के पत्र अनुसार निर्देशित किया गया कार्यवली से संबंधित विविध चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...