आरा, जून 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड की जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 11 से शुक्रवार को अंतिम दिन राजिया परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राजिया परवीन के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीरो प्रखंड के नारायणपुर गांव से सदस्य पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दो हो गयी और पचरूखियां से एक अभ्यर्थी ने पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीन अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इनमें पीरो प्रखंड के नारायणपुर की प्रीति कुमारी और राजिया परवीन और पचरूखियां की अनीता देवी शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 21 - 22 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...