बरेली, दिसम्बर 29 -- मुंशीनगर में रहने वाली जिला पशु कल्याण अधिकारी शालिनी अरोरा का कहना है कि शनिवार सुबह वह घर में सफाई कर रही थीं तो बड़ी विहार के निसार ने घर में घुसने की कोशिश की। इस पर उनका कुत्ता भौंका तो यह डंडे से मारने लगा। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर ईंट से हमला करके घायल कर दिया। लोगों की मदद से उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...