धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद जिला परिषद परिसर में बंगाली कल्याण समिति की ओर से आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का शनिवार को उद्घाटन कर दिया गया। सांसद ढुलू महतो ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया। कमेटी के कंचन दां ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बंगाली कल्याण समिति सफलता पूर्वक पूजा का आयोजन करती आ रही है। उद्घाटन समारोह पर सांसद ने समिति की अन्य सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नृत्य-गीत का भी आयोजन हुआ। बताया कि कतरास के कर्मकांडी पुरोहित मलय चक्रवर्ती एवं उनकी पूरी टीम समस्त धार्मिक अनुष्ठान का निवर्हन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के प्रख्यात ढाकी कार्तिक एवं ग्रुप की टीम पहुंच चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...