किशनगंज, फरवरी 20 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम की अध्यक्षता में जिला परिषद के मेची सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक आहूत की गई। बैठक में अलग-अलग विभागों की समीक्षा की गयी। जिसमें शिक्षा विभाग, खनन विभाग, आईसीडीएस एवं अन्य विभाग शामिल थे। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों द्वारा जिला के विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया। सदस्यों द्वारा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, आंगनबाड़ी में अवैध वसूली, अवैध खनन, मीड डे मील में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। जिला परिषद की जमीन पर मैरेज हॉल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी किशनगंज द्वारा सदस्यों को आश्वस्त कराया गया कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर इन सभी समस्याओं का निपटारा करेंगें। साथ ही साथ स...