मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मुंगेर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य इन संस्थानों में रह रहे बच्चों और किशोरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेना था। निरीक्षण टीम में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम), अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)-सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, सदस्य सचिव-सह-सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई समेत कुल 6 सदस्य शामिल थे। समिति द्वारा पर्यवेक्षण गृह में रह रहे विधि-विवादित किशोरों से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने भोजन, पानी, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेलकूद, साफ-सफाई और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। ...