अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- खैर, संवाददाता। पीड़ित महिला हिना पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम लक्ष्मनगढ़ी ने तीन नामजद के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने घटना एक दिसम्बर की दोपहर करीब एक बजे की बताई है। पीड़िता अपनी चचिया सास कृष्णा देवी के पास गई थी। और वहां मौजूद अपनी जिठानी सुनीता से गाली देने का व झूठे आरोप लगाने का कारण पूछा सुनीता झगड़ा करने लगी। आरोपित महिला सुनीता ने जिला पंचायत सदस्य के पति डा. महेश पुत्र धर्मवीर निवासी लक्ष्मनगढ़ी को बुला लिया। उन्होंने बिना कोई जानकारी किये आते ही पीड़ित महिला से अभद्रता करते हुए गाली गलौच की। विरोध करने पर मारपीट की। उसी दौरान आरोपित महेश का भाई राजेश भी आ गया। उक्त दोनों ने लात घूंसों से जमकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना पीड़ित...