पौड़ी, अक्टूबर 13 -- ई-स्वराज के तहत पंचायतीराज निदेशालय की पहल पर जिला पंचायत पौड़ी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हो गई है। जिसमें पंचायतीराज अधिनियम, संविधान संशोधन, आपदा प्रबंधन, डीपीडीपी को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। सोमवार को शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोर्स निदेशक और प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी भावना रावत ने जिला पंचायत सदस्यों की सक्रीय भागीदारी, विकेंद्रीकरण, महिला सशक्तीकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने डीपीडीपी (जिला पंचायत विकास योजना), 73वें संविधान संशोधन एवं पंचायतीराज की अवधारण के विभिन्न आयामो की जानकारी दी। प्रशिक्षक किशन सिंह पंवार ने आपदा प्रबंधन और डीपीओ ग्राम्य विकास विभाग दीपक रावत ने ग्राम्य विकास की योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान क...