बस्ती, मार्च 25 -- बस्ती। जिला पंचायत सदस्यों ने मंगलवार 25 मार्च से मण्डलायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी देते हुये जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार 'गिल्लम ने बताया कि 25 मार्च से समूचे प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। ईद और नवरात्रि का पर्व है। इस संबंध में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रकरण का शीघ्र ही नियमानुसार निस्तारण करा दिया जाएगा। उन्होंने भी अनशन को स्थगित करने का पत्र दिया है। जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी ने कहा कि इस संबंध में जिला पंचायत सदस्यों से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है कि मण्डलायुक्त के पत्र, सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस, पर्व को देखते हुए अनशन स्थगित किया जाता है। यदि इसके बाद जिला पंचायत ...