अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- सल्ट। ब्लॉक के पनुवादोखन जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हंसा नेगी ने भाजपा-कांग्रेस सहित एक अन्य के बीच जीत दर्ज कर उलटफेर किया है। हर्ष उर्फ हंसा नेगी के अलावा मैदान में भाजपा समर्थित बलवंत सिंह तड़ियाल, कांग्रेस समर्थित प्रह्लाद सिंह, निर्दलीय सोबन सिंह और गिरीश सिंह राणा मैदान में थे। बता दें कि हंसा नेगी कुछ माह पूर्व सल्ट विधायक महेश जीना के साथ वायरल ऑडियो के बाद काफी चर्चाओं में आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...