हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी। जिला पंचायत नैनीताल की ओर से गुरुवार को सर्किट हाउस में पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पंचायतों को वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों का श्रद्धांजलि दी। जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया ने कहा कि जिस प्रकार से आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों को की जान ली है, केंद्र सरकार को आतंकवादियों और उनकी मदद करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार, आनंद सिंह, अभियंता जिला पंचायत दलीप सिंह अधिकारी, अनिल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...