रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर की नवगठित परिषद की पहली बैठक आगामी 2 सितंबा को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभागार रुद्रपुर में होगी। यह जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न होगी। पंचायतीराज सचिव के निर्देश पर नवनिर्वाचित सदस्यों को 1 सितंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अगले दिन बैठक दो सत्रों में होगी। पहले सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इसमें शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित रहे सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत एवं परिचय सत्र होगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट एवं 2025-26 के अनुमानित बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही जिला पंचायत की छह समितियों के गठन पर भी विचार किया जाएगा। दूसरा सत्र अपराह्न 2 बजे से शुरू होगा। जिला पंचायत के अपर...