रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पंचायत की प्रथम बैठक शनिवार को अध्यक्ष अजय मौर्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में नवनिर्वाचित और अनुपस्थित सदस्यों रेनू गंगवार और अमनदीप कौर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया। बजट में Rs.1,44,11,60,451 की अनुमानित आय और Rs.1,35,64,75,134 के व्यय का प्रावधान रखा गया। उन्होंने जिला पंचायत की 6 स्थायी समितियों की जानकारी दी और उनके गठन पर चर्चा की। सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए। सागर सिंह धामी ने लंबित और न्यायालय में विचाराधीन कार्यों की धनराशि को निर्वाचन क्षेत्रों में व्यय करने का सुझाव दिया। अनिमा सिंह ने शासन को भेजे गए प्रस्तावों की राशि को भी विकास ...