बिजनौर, जून 5 -- जिला पंचायत के डाकबंगले को तोड़कर आवास बनाए जाएंगे। आवासों को कर्मचारियों को आवंटित कर दिया जाएगा। जिला पंचायत के कर्मचारियों को ही आवास का आवंटन होगा। जिला पंचायत का डाकबंगला जर्जर हो चुका है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डाकबंगले का इस्तेमाल नहीं होता है। डाकबंगले को तोड़कर आवास बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड की बैठक में पास हो चुका है। डाकबंगले को तोड़कर करीब आधा दर्जन आवास बनाकर कर्मचारियों को आवंटित कर दिया जाएगा। जल्द ही स्टीमेट बनाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि अब जल्द ही जर्जर हो चुका डाकबंगला तोड़कर आवास बनाने का काम शुरू होगा। अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत का डाकबंगला जर्जर हालत में है। इसे तोड़कर आवास बनाए जाएंगे। करीब छह आवास बनाए जाने हैं और इन आवासों का आवंटन कर्मचारियों को किया जाएगा। प्र...