पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी की पिटाई के बाद से सुर्खियों में चल रही जिला पंचायत परिषद अब करोड़ों की सड़क के भ्रष्टाचार के मामले में चर्चा में हैं। मामले में एएमए समेत तीन के निलंबन के बाद संबंधित निर्माण फर्म पर कार्यवाही फिलहाल अटक गई है। दरअसल यहां कार्यभार संभालने वाले दूसरे एएमए के आने पर निर्माण फर्म पर एक्शन होगा। गड़बड़ी या गोलमाल की आशंका वाली सड़कों से संबंधित पत्रावलियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने तलब किया है। ताकि सत्यापन कराया जा सके। पूरनपुर के मनहरिया चंदुईया संपर्क मार्ग के निर्माण के बाद सामने आई लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले के बाद जिला पंचायत परिषद में खलबली सी है। सड़क का निर्माण करने वाली फर्म से संबंधित स्थानीय जानकारियां देखी जा रही हैं। ताकि इस पर एक्शन किया जा सके। एक करोड़ की लागत से बनी 1750 ...