बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। शहर के कंपनीबाग शिवमंदिर पर पूजा-अर्चना करने आई जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की बहू बबिता चौधरी के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि उच्चके ने मंदिर में पूजा करने के दौरान चेन निकाल ली और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी कैमरे फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...