सहरसा, जुलाई 23 -- सहस्सा, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यवहार न्यायालय से अलग विशेष उत्पाद न्यायालय संचारित होगी। इसके लिए भवन का निर्माण द्वारा होगा। भवन के लिए जमीन चिन्हित कर लिया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा वास्तुविद नक्शा बनाकर विधि विभाग को भेजा गया था। विधि विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही मॉडल एस्टीमेट तहत भवन निर्माण का कराया जाएगा। लगभग छह करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। जानकारी अनुसार हाईकोर्ट के निर्देश पर विधि विभाग द्वारा विशेष उत्पाद न्यायालय निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत जिला योजना विभाग कार्यालय के समीप जमीन चिहिनत किया गया। जजशिप में विशेष उत्पाद न्यायालय (जी 2) के भवन के प्रस्तावित निर्माण के लिए साइट लेआउट प्लान के अनुमोदन के साथ मौजा-सहरसा में 37.95 डेसीमल माप की सरकारी ...