प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और वादकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा अब और व्यापक किया गया है। जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने परिसर स्थित क्लीनिक में सुविधाओं का बुधवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी, मंत्री बरुण कुमार सिंह, अपर जिला जज मृदुला मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशला मिश्र सहित न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी एवं मंत्री बरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ प्रयागराज की पहल पर न्यायालय परिसर में आकस्मिक स्थितियों में तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्...