अमरोहा, जून 22 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश विवेक के निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास योगा ट्रेनर द्वारा कराया गया। योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य पर जिला जज ने बताया कि आज के इस युग में योग करना कितना लाभदायक है। कहा कि योग करने से बहुत-सी बीमारियों से बचा जा सकता है। अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाया जा सकता है। योग करने से मनुष्य को आत्मिक और मानसिक शांति मिलती है। आज के तनावपूर्ण वातावरण में योग करने से तनाव मुक्त रहा जा सकता है। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों में साकिर हसन, हेमलता त्यागी, डा.लकी, चेतना सिंह, नसीम अहमद, ओमवीर सिंह, सीएलएडीसी देवेंद्रपाल सिंह, विजय सिंह, आकाश तोमर, वसीम अहमद, सितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...