दरभंगा, जून 22 -- लहेरियासराय, विसं। न्याय प्रणाली को और अधिक सरल एवं सुगम बनाने की दिशा में और एक कदम बढ़ाते हुए दरभंगा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। इसका उद्घाटन शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह दरभंगा के निरीक्षी न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने किया। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चन्द्र शेखर झा व प्रधान जिला व न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि ई-सेवा केंद्र में लोगों को कई तरह की सेवाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...