साहिबगंज, अप्रैल 27 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने शनिवार को जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर प्याऊ का शुभारंभ किया। मौके पर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने स्वयं राहगीरों, पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं, मजदूरों और दुकानदारों को गुल्कोज मिश्रित शीतल जल प्रदान कर प्याऊ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। यह केवल सेवा नहीं, एक संवेदना है, जो मानवता को जीवित रखती है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने घरों की छतों पर या बाहर जल पात्र रखें, ताकि पशु-पक्षी भी इस तपती गर्मी में राहत पा सकें। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स...