दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। 'नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के तहत युवाओं, छात्रों, संविदा कर्मियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर गुरुवार को बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ रामनगर में जिला नियोजन कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में आये बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए रोजगार केंद्र पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार हर्ष यादव ने कहा, पिछले 20 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे बड़ी उपलब्धि है पांच करोड़ युवाओं का बेरोजगार होना। आज बिहार में डबल इंजन सरकार के रहते बेरोजगारी का यह आलम है कि 45 विभागों में पांच लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं। परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक ने बिहार के युवाओं की मेहनत को मजाक बना दिया है। मध्य प...