बिहारशरीफ, जून 26 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित श्रम संयुक्त भवन में 30 जून को जॉब कैंप लगेगा। इसमें दसवीं पास 18 साल से 45 साल के युवाओं का चयन किया जाएगा। चालक के एक, सहायक के दो व कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक पद पर युवाओं की बहाली ली जाएगी। निर्मल ऑक्सीजन कंपनी के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार के बाद चयन करेंगे। चयनित युवा बिहारशरीफ शहर व इसके आसपास के क्षेत्र में ही काम करेंगे। चयनित युवाओं को आठ हजार से 10 हजार प्रति माह वेतन के अलावा अन्य लाभ दिया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि यह जॉब कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसमें इच्छुक युवा या युवती प्रमाण पत्रों के साथ शामिल होकर इसका लाभ लें। चालक व सहायक पद पर केवल पुरुष अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। जबकि, कम्प्यूटर ऑप...