मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। 13 जून को जॉब कैंप का आयोजन, श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय मुंगेर परिसर में किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे से इच्छुक अभ्यार्थी जॉब कैंप में नियोजन से जुड़े विषय में जानकारी ले सकते हैं एवं आवेदन जमाकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। नियोजन से पहले जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदक कार्यालय में आकर अपना निबंधन एनएससी पोर्टल पर अवश्य करा लें। स्वतंत्र रोजगार अकादमी द्वारा आयोजित इस जॉब कैंप में पांच पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, जो ब्लॉक स्तर का है तथा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...