गोपालगंज, सितम्बर 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जादोपुर रोड स्थित जिला नियोजनालय गोपालगंज के कार्यालय परिसर में आगामी 12 सितंबर को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 20 रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण 20-30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपना बायोडाटा व कागजात लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कार्य स्थल गोपालगंज, सीवाव व छपरा है। अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। साक्षात्कार के माध्यम ही नियोजक द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...