हाजीपुर, जून 26 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, जिला नियोजनालय, वैशाली, हाजीपुर की ओर से बुधवार को निःशक्त जनों के लिए नियोजन सहायता कार्यक्रम एवं एक दिवसीय जॉब कैम्प-सह-व्यवसायिक मार्गदशन कैम्प का आयोजन किया गया। यदुवंशी नगर 54 रेलवे गेट दिग्धी कला पश्चिमी, स्थित जिला नियोजनालय वैशाली, हाजीपुर के परिसर में आयोजित जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र की तीन कम्पनी यूथ फ़ॉर जॉब, विज़न इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और एससीएस सेंटर फॉर डिफरेंट एब्लेड पटना में कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर पद हेतु अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैम्पस चयन किया गया। इस जॉब कैम्प में 10वी, 12वी और ग्रेजुएट पास अभ्यथियों ने भाग लिया। कंपनी के द्वारा कुल 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस एक दिवसीय जॉब कैम्प में कुल 29 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जि...