समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- समस्तीपुर। जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये गये हैं। इसको लेकर अपर समाहर्ता बृजेश कुमार व मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, साथ ही एक सहायक नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। हर पाली में 11 पदाधिकारी, पांच पुलिस पदाधिकारी, 20 लाठी, हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर से लैस एचएमडी, पांच महिला पुलिस बल, टीजी स्क्वाड का एक सेक्शन, दो फायर ब्रिगेड व एक बज्र वाहन की व्यवस्था की गई है। तीन पालियों में 12-12 पदाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी तथा 15 महिला-पुरुष बल की तैनाती की गई है।विसर्जन जुलूस की स्कॉर्टिंग व वीडियोग्राफी अनिवार्य : विसर्जन जुलूस की स्कॉर्टिंग व वीडियोग्राफी अनिवार्य की गई है। मग...