भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सोमवार को भागलपुर के जिला नागरिक परिषद का गठन किया है। इसमें अगले आदेश तक के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्षों एवं सदस्यों को नामित किया गया है। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता वाली परिषद में दीपक कुमार गुप्ता और प्रो. गौतम कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्यों में सुर्दशन कुमार उर्फ सुड्डु साईं, वीणा सिन्हा, महेश दास, गुलशन कुमार, राकेश कुमार ओझा, हसीब, उषा देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, पुलकित निषाद, कौशल जैसवाल और इंजीनियर कुमार गौरव शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...