वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददता। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। वाराणसी जिला दिव्यांग टीम 29 रन से विजयी हुई। वाराणसी महानगर के कप्तान सुबोध राय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वाराणसी जिला दिव्यांग क्रिकेट टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट खोकर 117 रन बनाए। संदीप राय ने 29 गेंद पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन का अंशदान किया, वहीं श्यामसुंदर ने 34 गेंद पर 33 रन बनाए। रोहित पाल ने 4 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये। वाराणसी महानगर की टीम 4.2 ओवर में ही 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पंकज ने 23 गेंद पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 20 रन बनाए। वाराणसी जिला टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्याम सुंदर ने चार विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच बने। पूर्व...