नोएडा, मई 25 -- एकेडमी के तैराकों ने 331 अंक बटोरे दूसरे स्थान पर ज्ञानश्री एकेडमी रही नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला तैराकी चैंपियनशिप में थेटिस एकेडमी ओवरऑल चैंपियन बनी। एकेडमी के तैराकों ने 331 अंक बटोरकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान ज्ञानश्री एकेडमी को मिला। प्रतियोगिता रविवार को सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में समाप्त हुई। थेटिस एकेडमी ने तीन दिनों की स्पर्धाओं में प्रदर्शन के बाद 331 अंक बटोकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली ज्ञानश्री एकेडमी को 171 अंक मिले। 156 अंक लेकर जय स्पोर्ट्स एकेडमी तीसरे स्थान पर रही। ओपन वर्ग में आरव जैन 25 अंक बटोरकर अव्वल रहे। ग्रुप वन में शौर्य बलूनी ने 25 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। ग्रुप टू में देव भारद्वाज पहले स्थान पर रहे। लड़कियों के ओपन वर्ग में इशिता सिंह ने ब...