साहिबगंज, मई 28 -- साहिबगंज/तीनपहाड़। तीनपहाड़ के अखबार विक्रेता मुर्शीद आलम का पुत्र मो. फिरदौश अंसारी ने मैट्रिक परीक्षा में इसबार जिला टॉप किया है। उसने कुल 96.80 फीसदी यानी 484 अंक लाया है। जैक की ओर से जारी मैरिट लिस्ट में पूरे राज्य में उसे 34 वां स्थान हासिल हुआ है। मो. फिरदौश ने बताया कि वह आगे नीट पास कर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है। फिलहाल वह साहिबगंज कॉलेज से इंटर करना चाहता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले लक्ष्य तय करना जरूरी होता है। लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास के साथ मन लगाकर कोई विद्यार्थी अगर परीक्षा की तैयारी करें तो जीवन में जरूर सफल होगा। मो. फिरदौश ने बताया कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। स्कूल,पुस्तक व कोचिंग की मदद से खुद के प्रयास से यह सफलता हासिल की है। वह अपनी सफलता का श्रेय श्रेय माता-पिता...