बिजनौर, मई 20 -- नहटौर। राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज कश्मीरी में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जिले में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा यासी को स्कूटी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में अनुशासित रहकर मेहनत करने का आह्वान किया। यूपी बोर्ड की जिला टॉपर यासी के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साह वर्धन किया साथ ही अन्य छात्रों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। यासी को स्कूल के सहयोग से गोमती देवी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एडवोकेट गजेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य अमित चौहान ने स्कूटी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा द्वितीय...