वाराणसी, फरवरी 15 -- वाराणसी, संवाददाता। शिवपुर के खुशहाल नगर निवासी शैलेश कुमार सिंह ने कैंट थाने में जिला जेल में बंद चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी, उसके गुर्गे मिर्जापुर के (पड़री) के संधौरा निवासी किशन जायसवाल के खिलाफ रंगदारी, धमकी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि जेल में रहकर चंद्रभूषण ने 5 लाख की रंगदारी मांगी है। न देने पर मुकदमे में फंसाकर जान से मरवाने की धमकी दी। तहरीर में बताया कि चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभुजी शातिर अपराधी है। संगठित गिरोह चलाता है। उसके गिरोह की ओर से धमकी मिल रही है। चंद्रभूषण सिंह के इशारे पर रंगदारी, जमीन कब्जाने और लोगों को धमकी दी जा रही है। किशन जायसवाल वसूली करता है। बताया कि वर्ष 2018 से 2022 तक गैंग के आतंक से भयभीत होकर 10 लाख रुपये चंद्रभूषण सिंह के खाते में पैसे ट्रांसफर किये। शैलेश ने बताया कि इस दौर...