मेरठ, जून 14 -- शनिवार को जिला कारागार में दंत मेडिकल कैंप व चरण पादुका का वितरण सर्वहित कल्याण सेवा समिति एवं कसाना डेंटल केयर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कैंप महिला बंदीगृह जिला कारागार मेरठ में लगाया गया। 80 महिला बंदियों को चरण पादुकाएं दी गई। सर्वहित संस्था अध्यक्ष डा.मधु वत्स वरिष्ठ पर्यावरणविद ने विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में कारागार की महिला बंदियों को जोड़ने की बात कही। दंत रोग विशेषज्ञ डा.चेतना बंसल ने टिप्स दिए और बांस के बने टूथ ब्रश व पेस्ट वितरित किए। डाजलिंग देवास की संस्थापिका ने महिला बंदियों को सौंदर्य प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, जेलर आलोक शुक्ला ,जेलर अवनीश सिंह और क्षमा शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा की। सर्वहित की नवरत्न शिप्रा रस्तोगी, अर्चना, वंशिका, शिवानी, पारिख, अनुज क...