बागपत, जून 30 -- जिला जाट सभा बागपत के तत्वावधान में रविवार को जाट भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा, खेल, सैन्य सेवा व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक-युवतियों और विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि जाट समाज की प्रतिभाएं राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य हैं। जो विद्यार्थी उच्च अंक प्राप्त कर रहे हैं, जो युवा खेलों में मेडल जीत रहे हैं और जो लोग समाज व देश के लिए सेवा कर रहे हैं, वे समाज का गौरव हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा ने की और संचालन महासचिव एड. गजेंद्र सिंह कुंडु व जिला सचिव मा. जयवीर सिंह ने किया। मुख्य अतिथियों में एस.पी. सिंह जिलाध्यक्ष मेरठ, एड. रीतु सिंह व शोभित यूनिवर्सिटी के डॉ. अभिषेक डबास शामिल रहे। सम्मा...