बेगुसराय, जुलाई 8 -- चेरियाबरियारपुर। बिहार राज्य जल श्रमिक संघ की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को चेरियाबरियारपुर के डॉ बीके राय सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष रामविलास सहनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के प्रदेश सचिव रामबालक सहनी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी चार श्रम कोड खत्म करने के सवाल पर नौ जुलाई को अखिल भारतीय आम हड़ताल में बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के लोगों को भी भाग लेने के लिए आह्वान किया। बैठक में राजकुमार सहनी, विशुनदेव सहनी, दिलीप सहनी, राम उदय सहनी, श्रवण सहनी, सुलेन्द्र सहनी, मकसूदन सहनी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...